Search
Close this search box.

स्वीट 16 का हुआ ‘तारक मेहता…’, ग्रैंड सेलिब्रेशन से नदारद जेठालाल, दिखे वो किरदार जो अब शो में नहीं आते नजर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का सबसे पॉपुलर फैमिली कॉमेडी शो है। बीते 16 सालों से लगातार ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार की अलग छवि है जो लोगों को काफी पसंद है। घर-घर में ये शो देखा जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस शो को देखना पसंद करता है। यही वजह है कि ये शो सालों से भारतीय परिवारों का पसंदीदा बना हुआ है।

    Image Source : Instagram

    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे पॉपुलर फैमिली कॉमेडी शो है। बीते 16 सालों से लगातार ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार की अलग छवि है जो लोगों को काफी पसंद है। घर-घर में ये शो देखा जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस शो को देखना पसंद करता है। यही वजह है कि ये शो सालों से भारतीय परिवारों का पसंदीदा बना हुआ है।

  • टीआरपी लिस्ट में भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से जगह बना रहा है। कभी टॉप टीआरपी सीरियल रहने वाले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को रिजी हुए 16 साल हो गए हैं। इतने सालों में इस शो ने दर्शकों के साथ एक अनोखा रिश्ता स्थापित कर लिया है। लोग इस शो के किरदारों को परिवार के सदस्यों की तरह ही समझते हैं। शो के एक्टर्स भी एक साथ सालों से काम करते हुए एक परिवार की तरह ही हो गए हैं।

    Image Source : Instagram

    टीआरपी लिस्ट में भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से जगह बना रहा है। कभी टॉप टीआरपी सीरियल रहने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को रिजी हुए 16 साल हो गए हैं। इतने सालों में इस शो ने दर्शकों के साथ एक अनोखा रिश्ता स्थापित कर लिया है। लोग इस शो के किरदारों को परिवार के सदस्यों की तरह ही समझते हैं। शो के एक्टर्स भी एक साथ सालों से काम करते हुए एक परिवार की तरह ही हो गए हैं।

  • हाल में ही मेकर्स ने शो के सफल 16 साल सेलिब्रेट किए और इसके लिए एक खास आयोजन किया गया। ग्रैड सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों को पकल सिधवानी और सुनैना फौजदार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। इनमें सभी अतरंगी झलकियां देखने को मिल रही हैं। शो से जुड़े सभी लोग इस सेलिब्रेशन में मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

    Image Source : Instagram

    हाल में ही मेकर्स ने शो के सफल 16 साल सेलिब्रेट किए और इसके लिए एक खास आयोजन किया गया। ग्रैड सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों को पकल सिधवानी और सुनैना फौजदार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। इनमें सभी अतरंगी झलकियां देखने को मिल रही हैं। शो से जुड़े सभी लोग इस सेलिब्रेशन में मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

  • कई ग्रुप फोटोज भी सामने आई हैं। इनमें अगर कोई नजर नहीं आ रहा है तो वो शो के मेगा स्टार और लीड एक्टर दिलीप जोशी हैं जो जेठालाल का पसंदीदा किरदार निभाते हैं। दिलीप जोशी इस सेलिब्रेशन से नदारद रहे। वो इस आयोजन का हिस्सा क्यों नहीं बने इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि वो अपनी निजी व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

    Image Source : Instagram

    कई ग्रुप फोटोज भी सामने आई हैं। इनमें अगर कोई नजर नहीं आ रहा है तो वो शो के मेगा स्टार और लीड एक्टर दिलीप जोशी हैं जो जेठालाल का पसंदीदा किरदार निभाते हैं। दिलीप जोशी इस सेलिब्रेशन से नदारद रहे। वो इस आयोजन का हिस्सा क्यों नहीं बने इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि वो अपनी निजी व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

  • वैसे अगर आप गौर करें तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के स्वीट 16 सेलिब्रेशन में कई ऐसे एक्टर्स भी शामिल हुए जो अब शो में लंबे वक्त से नजर नहीं आ रहे हैं या उनको सिर्फ हौके-मौके ही दिखाया जाता है। ये किरदार कोई और नहीं बल्कि सुंदरलाल और उसका दोस्त बका हैं। बता दें, सुंदरलाल का किरदार मयूर वकानी ने निभाया था। दिशा वकानी के शो से जाने के बाद से सुंदरलाल और बका भी कम ही नजर आने लगे हैं।

    Image Source : Instagram

    वैसे अगर आप गौर करें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के स्वीट 16 सेलिब्रेशन में कई ऐसे एक्टर्स भी शामिल हुए जो अब शो में लंबे वक्त से नजर नहीं आ रहे हैं या उनको सिर्फ हौके-मौके ही दिखाया जाता है। ये किरदार कोई और नहीं बल्कि सुंदरलाल और उसका दोस्त बका हैं। बता दें, सुंदरलाल का किरदार मयूर वकानी ने निभाया था। दिशा वकानी के शो से जाने के बाद से सुंदरलाल और बका भी कम ही नजर आने लगे हैं।

  • बात की जाए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट की तो ज्यादातर कास्ट अब बदल गई है। तारक मेहता से लेकर टप्पू सेना के सदस्य तक कई किरदार अब नए एक्टर्स निभा रहे हैं। सोढ़ी, मिसेज रोशल, अंजली भाभी, बावरी, नट्टू काका और डॉक्टर हाथी तक इन किरदारों की कमान नए एक्टर्स ने संभाल ली है। बदले गए एक्टर्स की लिस्ट काफी लंबी है।

    Image Source : Instagram

    बात की जाए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की कास्ट की तो ज्यादातर कास्ट अब बदल गई है। तारक मेहता से लेकर टप्पू सेना के सदस्य तक कई किरदार अब नए एक्टर्स निभा रहे हैं। सोढ़ी, मिसेज रोशल, अंजली भाभी, बावरी, नट्टू काका और डॉक्टर हाथी तक इन किरदारों की कमान नए एक्टर्स ने संभाल ली है। बदले गए एक्टर्स की लिस्ट काफी लंबी है।

  • Source link

    Author:

    Leave a Comment

    और पढ़ें

    Buzz Open / Ai Website / Ai Tool