Search
Close this search box.

अचानक मजदूरों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, सीमेंट मिलाकर दीवार की चिनाई करते दिखे; Photos वायरल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

rahul gandhi- India TV Hindi

Image Source : PTI
मजदूरों से मिले राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को अचानक जीटीबी नगर में रेहड़ी-पटरी वाले दिहाड़ी मजदूरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मजदूरों की समस्याएं सुनते हुए उनके साथ काम भी किया। कांग्रेस पार्टी ने इसकी जानकारी दी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ फोटो भी शेयर किए।

मजदूरों से अलग अंदाज में मिले राहुल

फोटो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी लेबर चौक और एक कंन्स्ट्रक्शन साइट पर कुछ श्रमिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में राहुल गांधी मजदूरों के साथ फावड़ा से सीमेंट मिलाते नजर आ रहे हैं और दीवार की चिनाई भी करते दिख रहे हैं।

rahul gandhi

Image Source : PTI

राहुल गांधी ने मजदूरों की समस्याएं सुनी

बताया जा रहा है कि एक घंटे से ज्यादा की मुलाकात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मजदूरों से उनके जीवन की कठिनाइयों और रोजगार से जुड़ी समस्याओं को लेकर बात की। साथ ही मजदूरों को समस्‍याओं के समाधान का भी भरोसा दिलाया। वहीं, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की मजदूरों से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

कांग्रेस ने शेयर की फोटो

कांग्रेस ने राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के जीटीबी नगर में श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।”

rahul gandhi

Image Source : PTI

मजदूरों के साथ फावड़ा से सीमेंट मिलाते नजर आए राहुल

सोशल मीडिया पर सामने आईं इनमें तस्वीरों में दिख रहा है कि राहुल गांधी कुछ मजदूरों के साथ जमीन पर बैठ कर ही बात कर रहे हैं, लोग उनको चारों ओर से घेर कर बैठे हुए हैं और राहुल गांधी उनसे उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।

गैरेज में मैकेनिक के साथ किया था काम

यह पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी अचानक मजदूरों, कामगारों से मिले हैं। इससे पहले वह द‍िल्‍ली के एक गैरेज में पहुंचे थे। जहां पर राहुल गांधी ने मैकेनिक के साथ काम किया था और उनसे बातचीत की थी। उस वक्‍त भी सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर फोटो वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के लिए शोले के डायलॉग बोले, “ऐ मौसी, 13 राज्यों में 0 सीटें, पर हीरो तो है”

ओम बिरला ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, PM मोदी के संबोधन के बीच ऐसा क्या हुआ?

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool