Search
Close this search box.

Budget 2024 पर NDA के नेताओं का कैसा रहा रिएक्शन, यहां जानें किसने क्या कहा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : PTI
प्रतीकात्मक फोटो

आज देश के लिए काफी बड़ा दिन है क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में बजट को पेश किया है। सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं की और साथ में बताया की सरकार आने वाले समय में क्या कदम उठाने वाली है। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के लिए आवंटित किए बजट के बारे में भी बताया। उसके बाद अब रिएक्शन का समय आया। बजट पेश होते ही अलग-अलग नेताओं ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है जिसमें NDA के भी नेता शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस नेता ने बजट को लेकर क्या कहा है?

अमित ने बजट को लेकर क्या कहा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बजट पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘बजट 2024-25 न केवल प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के तहत भारत के उद्देश्य, आशा और आशावाद की नई भावना का उदाहरण है बल्कि उन्हें मजबूत भी करता है। भारत के युवाओं, नारी शक्ति और किसानों की शक्ति का दोहन करते हुए, बजट रोजगार और अवसरों के एक नए युग की शुरुआत करके एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने के मार्ग पर देश की गति को बढ़ाता है।’

नितिन गडकरी ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजट 2024 पर बात करते हुए कहा, ‘ये उन्नत बुनियादी ढांचे, नवाचार और अगली पीढ़ी के सुधारों के साथ समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर होना तथा समाज के हर वर्ग का विकास करने वाला है।’

जदयू सांसद ने क्या कहा?

बजट 2024 पेश होने के बाद जदयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, ‘इस बजट में हमारे मुद्दों और चिंताओं को संबोधित किया गया है। पहली बार उत्तर बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए बजट में एक ठोस प्रस्ताव पेश किया गया है। मुझे यकीन है कि अगर राज्य को और आवश्यकता होगी तो सरकार बिहार की और अधिक मदद करेगी।’

TDP ने बजट पर क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री और TDP के नेता राम मोहन नायडू ने भी बजट पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, “रोजगार हो या फिर सपनों को साकार करने की बात हो, उन सभी को बल देने का काम इस बजट में किया गया है। आम नागरिक और नौजवान को रोजगार की तरफ आगे बढ़ाने वाली चीजों पर ध्यान दिया गया है। मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने आंध्र की देखभाल करने का जो वादा किया था, उसे इस बजट के रूप में पूरा किया है।”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही ये बात

बजट पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, यह बजट पूरे देश के लिए एक संतुलित बजट है जिसमें चार स्तंभ महिला, नौजवान, किसान और मजदूर है। उन्होंने आगे कहा, बिहार में बहार है क्योंकि NDA की सरकार है। बिहार को सुपर पैकेज दिया है।

ये भी पढ़ें-

Budget 2024: बजट के इस ऐलान से खुश हुई कांग्रेस, कहा- वित्त मंत्री ने हमारा घोषणापत्र पढ़ा है

Latest India News

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool