Search
Close this search box.

‘सरफिरा’ के बाद अब एक और फिल्म से सामने आया अक्षय कुमार का लुक, ‘खेल खेल में’ सफेद बालों में दिखेंगे ‘खिलाड़ी’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

khel khel mein- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘खेल खेल में’ की कास्ट।

अक्षय कुमार इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक दो फिल्में दर्शकों के बीच ला चुके हैं। इस साल रिलीज हुई उनकी दोनों ही फिल्में पिट कई। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के पिटने के बाद रिलीज हुई ‘सरफिरा’ को भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। दमदार कहानी के बावजूद लोग इस फिल्म को देखने नहीं पहुंच रहे हैं। लगातार 9 फ्लॉप फिल्में देखने के बाद अब अक्षय कुमार एक और नई फिल्म के साथ आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कई और कलाकार भी नजर आएंगे। हाल में फिल्म ‘खेल खेल में’ का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है, जो एक रोमांचक, रोलरकोस्टर राइड की तरफ इशारा करता है। इसमें, ह्यूमर, दिलचस्प बातचीत के साथ और भी बहुत कुछ देखने मिलेगा। 

अक्षय ने साझा किया फिल्म का मोशन पोस्टर

अक्षय कुमार ने इस फिल्म के मोशन पोस्टर की झलक दिखाते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘यारों वाला खेल…यारी वाली पिक्चर! बैंड बाजे के महौल में…बैंड बजाने वाली पिक्चर! साल के सबसे बड़े पारिवारिक मनोरंजनकर्ता को ‘हैलो’ कहें! खेल खेल में 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।’ सामने आए इस मोशन पोस्ट में अक्षय के अलावा फिल्म की बाकी कास्ट नजर आ रही है। अक्षय कुमार का लुक भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस फिल्म के लिए ग्रे हेयर लुक कैरी किया है। फिल्म के पोस्टर में सभी सितारों ने मुस्कुराते हुए अपने होठों पर उंगली रखी और चुप्पी साधने का इशारा कर रहे हैं। 

यहां देखें पोस्ट

फिल्म की कास्ट और रिलीज डेट

बता दें, इस कॉमेडी-ड्रामा में एक शानदार कास्ट की टुकड़ी है जिसमें अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अम्मी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और फरदीन खान शामिल हैं। ये फिल्म हंसी के पलों और दिल को छू लेने वाले सीन्स का एक शानदार मेल है जो दिल से जुड़े हुए है। गुलशन कुमार, टी-सीरीज और वकाउ फिल्म्स ‘खेल खेल में’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया हैं और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय द्वारा यह निर्मित है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को देश भर में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें